Varanàsi : समाजसेवी हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी सपा में शामिल

वाराणसी 25 फरवरी। सोशल मीडिया पर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने वाले एवं भाजपा की गलत नीतियों का विरोध करने वाले हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी ने आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में वाराणसी के जिलाध्यक्ष श्री सुजीत यादव लक्कड़ के उपस्थित में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। खुद अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर इनके खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें इन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हरीश मिश्रा को समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर डॉ० ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू, जिला महासचिव आनंद मौर्या, जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव नत्थू, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, मनीष सिंह, विवेक यादव, ओ पी पटेल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इन्हें बधाई व शुभकामनाएं दिया।