Mirzapur News: मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में भक्तो की भीड़ , पुलिस जवान पंडा समाज भक्तो की सेवा में तत्पर

मिर्जापुर । आदि शक्ति मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में सोमवार को हजारों दर्शनार्थियों ने दर्शन पूजन किया । भोर में ही मंगला आरती के बाद से मंदिर में माता के भव्य स्वरूप का दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था जो देर शाम तक जारी रहा। गंगा स्नान के बाद लोगों का विंध्याचल मंदिर में पहुंचने का सिलसिला चलता रहा।गंगा स्नान के बाद विंध्य दरबार में पहुंचे नर नारियों ने विधिवत दर्शन पूजन कर मंगल कामना की। घंटा-घड़ियाल शंख और पहाड़ा वाली के जयकारे से पूरा वातावरण देवीमय हो रहा था। नारियल, चुनरी, माला-फूल के साथ प्रसाद चढ़ाकर देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह भक्त गंगा स्नान करने के बाद देवी धाम पहुंचे, जहां मां का गुड़हल और गुलाब पुष्पों सहित रजतमणि आभूषणों से किए गए शृंगार के साथ मां का दर्शन पाकर भाव विभोर उठे। देवी धाम पहुंचने के बाद किसी ने झांकी से तो किसी ने गर्भगृह में जाकर दर्शन पूजन किया। मां का दर्शन पूजन करने के बाद भक्तों ने महाकाली मंदिर एवं मां अष्टभुजी देवी मंदिर में त्रिकोण परिक्रमा की। इसी क्रम में भक्तों ने मंदिर में विराजमान महाकाली, मां दुर्गा, पंचमुखी महादेव, मां सरस्वती देवी, मां शीतला, महालक्ष्मी, दक्षिण मुखी हनुमान, राधाकृष्ण, अन्न्पूर्णा देवी, बटुक भैरव सहित अन्य मंदिरों में जाकर शीश नवाया। देवी दरबार में आस्थावानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान के साथ श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानू पाठक, मंदिर सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा व पीएसी बल पुलिसकर्मी सहित कई अन्य लोग भक्तों की सेवा में लगे रहे।