Varanasi : रोटरी मंडल 3120 का सत्र 2025-26 एक जुलाई से होगा प्रारंभ, 90 क्लबों के लिए वाराणसी में होगा प्रशिक्षण सेमिनार

वाराणसी। रोटरी मंडल 3120 के सत्र 2025-26 का आगाज रोटरी मंडलाध्यक्ष डॉ आशुतोष अग्रवाल द्वारा एक जुलाई 2025 को मंडल में कार्यरत 90 क्लब के द्वारा सेवाकाल शुरू करने से आरम्भ होगा। वर्तमान में रोटरी मंडल 3120 रोटरी इंटरनेशनल के पूरे विश्व में फैले 540 मंडलों में एक है। 3120 में इस समय वाराणसी लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, सतना, रेनुकूट, मऊ, आज़मगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी आदि शहरों में 4000 रोटेरियन बंधुओं के माध्यम से 90 रोटरी क्लब समाज एवं मानव सेवा में कार्यरत हैं। रोटरी क्लब का सत्र 2025-26 जो 1 जुलाई 2025 से शुरू होकर 30 जून 2026 तक चलेगा। इन 90 क्लबों के निर्वाचित अध्यक्षों एवं निर्वाचित सेक्रेटरी की एक जैसा प्रशिक्षण देने हेतु एक प्रशिक्षण सेमिनार वाराणसी में मंडलाध्यक्ष डॉ आशुतोष अग्रवाल एवं मंडल प्रशिक्षक पीडीजी उत्तम कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में दिनांक 26 व 27 अप्रैल 2025 को होटल सूर्या में आयोजित की जा रही है। जिसमें लगभग 350 रोटेरियन भाग लेंगे। इन लोगों को समाज सेवा एवं मानव सेवा के विभिन्न आयामों से अवगत कराने हेतु विभिन्न प्रदेशों से वरिष्ठ रोटेरियन आ रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन 26 अपैल को मध्यान्ह 2 बजे से रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व डायरेक्टर कमल सांघवी के मुख्यातिथ्य में होगा तथा 7 सत्रों में यह प्रशिक्षण 27 अप्रैल को संपन्न होगा। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता में रोटरी गवर्नर डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल, मंडल प्रशिक्षक पौडीजी उत्तम कुमार अग्रवाल, सेमिनार घेयरमैन प्रशांत नागर एवं को-चेयरमैन पीयूष अग्रवाल के साथ साथ आयोजक क्लब वाराणसी इलीट के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल एवं सचिव अभिषेक केसरी द्वारा दी गई।