UP News: उर्स में शामिल होने ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे जायरीनों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 21 लोग झुलस गए

पीलीभीत । भरा पचपेड़ा स्थित गौ आश्रय के पास शुक्रवार को उर्स में शामिल होने ट्रैक्टर ट्राली जा रहे जायरीनों की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से उसमें सवार 21 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बता दे कि रसूला गांव फरदिया के जायरीन गांव भरा पचपेड़ा में बाबा सैय्यद शाह की मजार पर चल रहे
दो दिवसीय उर्स में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पर बच्चे, बुजुर्ग व अन्य लोग शामिल थे। भरा पचपेड़ा के पास स्थित गौ आश्रय के नजदीक ट्राली जब पहुंची हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई।
इससे उसमें सवार 21 जायरीन गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। सभी को न्यूरिया सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा, सीएमओ आलोक कुमार और सीएमएस डॉ संजीव सक्सेना भी मौके पर पहुंच कर लोगो के इलाज में जुट गए ।