UP News: दिल दहलाने वाला मामला ,अज्ञात कारणवश एक महिला और दो किशोरियों ने ट्रेन से कटकर एक साथ जान दे दी

मथुरा । दिल दहलाने वाला मामला प्रकाश में आया है। ट्रेन से कटकर दो किशोरी और एक महिला ने जान दे दी। वहा के लोगो ने देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाने में लग गई । मिली खबर के अनुसार घटना मथुरा-आगरा रेलवे ट्रैक पर बाजना पुल के पास की है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार देखने से मां-बेटियां प्रतीत हो रहीं हैं। और किसी कारणवश एक साथ आत्म हत्या कर ली हैं।
शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मथुरा-आगरा रेलवे ट्रैक पर हाईवे थाना क्षेत्र में बाजना पुल के पास शुक्रवार दोपहर दो किशोरी व एक महिला ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) भी पहुंच गई। तीनों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। हाईवे थाने ने शवों को मोर्चरी भेज दिया है। शिनाख्त के प्रयास जारी है।एसपी सिटी डॉ अरविंद कुमार के अनुसार घटना दोपहर करीब 1.20 बजे की है। रेलवे ट्रैक पर काम कर रही गैंगमैन टीम ने बताया कि एक महिला व दो किशोरी भूतेश्वर की ओर से पैदल आईं।
बाजना पुल से आगे खंभा संख्या 1402/5ए के पास ट्रैक पर खड़ी हो गईं। उसी वक्त मालगाड़ी आई और तीनों कट गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर भी मचाया। मगर, वह तीनों ट्रैक से नहीं हटी थीं।बताया कि फिलहाल जांच व मौके पर मौजूद लोगों के बयान से यही सामने आ रहा है कि इन्होंने सुसाइड की है। शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। महिला की उम्र करीब 35 वर्ष है। वहीं, एक किशोरी की उम्र 12 और दूसरी की उम्र करीब 14 वर्ष के करीब है।