Crime: पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कंटेनर से 30 जिंदा और 19 मृत गोवंश बरामद किया , चालक फरार

मथुरा । जैंत थाने की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक कंटेनर से 30 जिंदा गोवंश और 19 मृत गोवंशों को बरामद किया है । पुलिस ने कंटेनर से रस्सी छुरी आदि सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गोवंश को वध हेतु ले जाया जा रहा था।
इस संबंध में थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि उप निरीक्षक पवन कुमार को गोरक्षकों से सूचना मिली कि गांव जैंत की ओर से थाने की ओर एक कंटेनर आ रहा है। इसमें गोवंश हैं। जिन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक ने थाने के सामने बैरियर लगा कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
इसी बीच वहां पहुंचा एक कंटेनर का चालक बैरियर को तोड़ वाहन लेकर भागने लगा। गोरक्षों के साथ पुलिस ने पीछा किया तो चालक कंटेनर को कोटा गांव की ओर ले जाने लगा। पुलिस को पीछा करते देख कर चालक अंडरपास के समीप गाड़ी को रोककर मौके से भाग निकला । काफी प्रयास के बाद भी चालक व अन्य लोग पकड़े नहीं जा सके।
कंटेनर की तलाशी लेने पर 30 गोवंश मिले। गोरक्षक दल के सहयोग से इन्हें उतारा गया तो 19 मृत मिले। 11 गोवंशों को राधाकुंड स्थित सुरभि गौशाला में भेज दिया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर मुकदमा कायम किया है।