UP News: श्रद्धालुओ से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त तीन की मौत 11 घायल

अयोध्या । कर्नाटक से अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। और 11 लोग घायल हुए हैं। घटना बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे की है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। बता दे कि एक मिनी बस में सवार होकर श्रद्धालुओं का दल रामलला के दर्शन करने आ रहा था। इसी बीच बीकापुर के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में कर्नाटक के गुलवर्ग निवासी शिवपूजन 56 वर्ष, तनसय्या 45 वर्ष और शिवराज 60 वर्ष की मौत हो गई। इसके अलावा सुगलाबाई, अनुरप्पा, राजाराम, तारावती, प्रीति, शिवलीला, चंद्रकांता, इंदु, चंद्रमा, महादेव समेत 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को
जिला अस्पताल भेज दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया ।