उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: अगर तनाव कंट्रोल से बाहर हो तब बहुत हानिकारक है इससे बल्ड प्रेशर भी बढ़ जाता है : डॉ वीपी सिंह

वाराणसी । संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय व वाराणसी व्यापार मंडल के सयुंक्त तत्वाधान में रविवार को तनाव प्रबंधन और न्यूरो निदान* विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन अध्यक्ष वाराणसी व्यापार मण्डल राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जन उद्योग व्यापार मण्डल अजित सिंह बग्गा के अध्यक्षता में किया गया जिसका मुख्य विषय स्वास्थ्य ही जीवन कि पूंजी है, तनाव का निदान पर केंद्रित था जिसमे मुख्य विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ वी. पी. सिंह चीफ न्यूरो सर्जन, मेदांता हॉस्पिटल गुडगाँव तथा मुख्य अतिथि प्रो. बिहारी लाल शर्मा कुलपति संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार आई.ए.एस. कुलसचिव संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, प्रो. पडमजी निदेशक प्रकाशन, प्रो. राम किशोर त्रिपाठी प्रो. हिरा कांत चक्रवर्ती प्रो. दिनेश कुमार गर्ग मौजूद थे संचालन सयुंक्त महामंत्री मनीष गुप्ता तथा हिर्दयनारायण पाण्डेय नें किया । इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर के तथा विशिष्ट लोगों को माला पहना कर स्वागत किया गया ।

Advertisements

मुख्य वक्ता डॉ. वी. पी. सिंह नें कहा कि आज तनाव सभी के जिंदगी में है अगर तनाव कण्ट्रोल से बाहर हो तब बहूत हानिकारक है इससे ब्लड प्रेशर भी बड़ जाता है जिससे हार्ट और ब्रेन दोनों में नुकसान होता है जिससे हार्ट अटैक तथा ब्रेन स्ट्रोक आता है जिससे मानसिक कमजोरी, बोलने में दिक्कत देखने में दिक्कत होने वाली बीमारी होती है अतः जागरूकता जरूरी है बीमारी होने से पहले बोडी सिम्टम देती है जिसको पहचाना जरूरी है इसके लिए हम हर जगह संघोष्टि कर रहे है जिससे समाज का फायदा हो.प्रो. बिहारी लाल शर्मा कुलपति जी नें कहा कि जब हम प्रकृति से कटते हैं तो प्रकृति भी हमें काटती है जिससे तनाव भी आता है और भटकाव भी आता है अगर प्रकृति से जुड़े तू ठराव भी आता है अगर जो मिल गया आप उसमे संतुष्ट हैं तब आप तनाव से दूर हैं भाग्य में जो है उसको कोई छीन नही सकता और जो नहीं है उसे कोई दे नहीं सकता अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा नें कहा कि कर्त्तव्य पथ पर चले अपने हाथ से अच्छा कीजिए ये धयान दीजिये किसी का बुरा ना हो इस भाव से काम करेंगे तो जीवन में ठराव होगा ना तनाव होगा ना भटकाव होगा जीवन में अपने स्वाभाव को समाज के प्रति अच्छा रखना चाहिए. धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी नें दिया इस अवसर पर विशिष्ट लोगों में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे जिसमे से प्रमुख रूप से कविन्द्र जायसवाल संजय गुप्ता दीप्तिमान देव गुप्ता राजीव वर्मा अरविन्द लाल शहीद कुरैशी अचल मौर्या, रमेश भारद्वाज,प्रिन्स गुप्ता प्रवेश गुप्ता शरद गुप्ता, अम्बे सिंह अनुभव जायसवाल, संजय जायसवाल सत्यप्रकाश जायसवाल, सुजीत चौरसिया, प्रिया अग्रवाल योगीता जी, संजय तिवारी जी, शक्ति जी, अरविंद लाल , राधेश्याम लोहिया , सत्यप्रकाश राय, सुनील चौरसिया, हुमा बानो इत्यादि लोग उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button