उत्तर प्रदेशवाराणसी

हाशमी वेलफेयर सोसायटी का तृतीय वार्षिक सम्मेलन वाराणसी में धूमधाम से संपन्न

वाराणसी। आज, 25 अगस्त 2024 को हाशमी वेलफेयर सोसायटी का तृतीय वार्षिक सम्मेलन मोढ़ेला, त्रिभुवन लॉन, वाराणसी में भव्य उत्सव के साथ मनाया गया। इस सम्मेलन का आयोजन शिक्षा और जन जागरूकता के तहत जरूरतमंद बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर और अन्य वेलफेयर गतिविधियों के लिए किया गया।

Advertisements

सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी निजामुद्दीन हाशमी ने की, जबकि मुख्य अतिथि जनाब जलील हाशमी ने समाज से संस्था के लिए तन, मन और धन से सहयोग का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि शमसुद्दीन हाशमी ने समाज के एकजुट होने की आवश्यकता पर बल दिया।

सम्मेलन में वाराणसी में प्रस्तावित वेलफेयर सेंटर के प्रतीक मानचित्र का उद्घाटन किया गया और संस्था की प्रथम वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में 75% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, और 2024 में हज यात्रा पर गए हाजी साहबान को भी सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय महासचिव इकबाल हाशमी ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, जबकि प्रदेश महासचिव इस्तेखार हाशमी ने संगठन की कार्यप्रणाली और विस्तार पर चर्चा की। सम्मेलन में विभिन्न समितियों के सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा का संचालन राष्ट्रीय महासचिव इकबाल हाशमी और प्रदेश महासचिव इस्तेखार हाशमी ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मो० तौफीक हाशमी और राष्ट्रीय सलाहकार अमजद अली एडवोकेट ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button