उत्तर प्रदेशवाराणसी

वाराणसी: आनन्द क्रिकेट अकादमी में बेसिक ट्रेनिंग सेशन और संरक्षक रत्न अलंकरण समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

वाराणसी, 25 अगस्त 2024 (रविवार) – पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित आनन्द क्रिकेट अकादमी, वाराणसी द्वारा स्थानीय होटल शिवाय ग्रैंड शिवाला में स्वर्गीय मोहनलाल चौरसिया और स्वर्गीय प्रेमा देवी चौरसिया की स्मृति में एक भव्य बेसिक ट्रेनिंग सेशन और संरक्षक रत्न अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।

Advertisements

समारोह के मुख्य अतिथि आईएमएस बीएचयू के डायरेक्टर और ख्यातिप्राप्त सर्जन प्रो. एस. एन. शंखवार थे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में प्रख्यात ज्योतिष विद्वान प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय और प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पद्मश्री डॉक्टर राजेश्वर आचार्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. विश्वनाथ दूबे, आनन्द क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष डॉ. अजय चौरसिया और सीनियर एडवोकेट श्री विंध्याचल चौबे मौजूद रहे।

समारोह का संचालन अकादमी के संस्थापक और सीनियर क्रिकेटर पी. पी. आनन्द मिश्रा (एडवोकेट) ने किया। इस दौरान, अभिभावक संरक्षक रत्न अलंकरण से श्रीमती पूजा पटेल, श्रीमती अनिता यादव, कृष्णकांत तिवारी और सत्यप्रकाश सिंह को सम्मानित किया गया।

वाराणसी क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अविजित त्रिशतकीय साझेदारी निभाने वाले आनन्द क्रिकेट अकादमी के कैप्टन ऋषभ मिश्रा (138* रन) और निशांत राय (167* रन) को विशेष सम्मान दिया गया। इसके साथ ही, ट्रेनी प्लेयर प्रथम चतुर्वेदी को बेस्ट रेगुलर क्रिकेटर के पुरस्कार से नवाजा गया।

समारोह में प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय, डॉ. अजय चौरसिया, डॉ. विश्वनाथ दूबे, विंध्याचल चौबे, एडवोकेट ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, एडवोकेट रंजन मिश्रा, सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष उदयनाथ शर्मा, एडवोकेट अमित तिवारी, एडवोकेट अनुराग पांडे और एडवोकेट यतींद्रनाथ शुक्ला समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी संरक्षक रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया।

इस भव्य आयोजन में सुरेन्द्र सिंह, एडवोकेट पियूष आचार्य, संदीप आचार्य के साथ-साथ आनन्द क्रिकेट अकादमी के सैकड़ों छात्र, अभिभावक, गणमान्य अतिथि और पत्रकार भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button