Varanasi : वाराणसी में सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल चालिया महोत्सव का भव्य समापन

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 25 अगस्त, सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल जी का चालीस दिवसीय महोत्सव का समापन समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चालीस दिनों तक भगवान झूलेलाल जी को विभिन्न सिंधी व्यंजनो का भोग लगाया गया। इस अवसर पर महिलाएं एवं पुरुषो द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा लक्सा स्थित झूलेलाल मंदिर से निकाली गयी। आगे संस्था का बैनर, पीछे वाहन पर झूले लाल जी का तैलिंग चित्र नाना प्रकार के स्वदेशी फूलों से सजाया गया। भक्तगण पुष्प चढ़कर आशीर्वाद लेते रहे। शोभा यात्रा गिरजाघर, गोदौलिया, दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद घाट पर समाप्त हुई।
शोभा यात्रा का स्वागत जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ दशाश्वमेध व्यापार मंडल के नेतृत्व में सिंधी समाज प्रमुख जयप्रकाश बालानी, संरक्षक अशोक जायसवाल, श्रीनारायण खेमका, अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान, मंत्री दीपक वासवानी, मन्नू जेसवानी, जय किशन खत्री, महेश पोद्दार, सुशील मोहनानी, हेमराज नवलानी, कन्हैया टेक चंदानी, सुमित खानचंदानी, प्रदीप नरसिंहानी, नानक चंद लालवानी ने किया।
शोभा यात्रा में आए लाल झूलेलाल का उद्बोधन कर रहे थे। घाट पर भगवान झूलेलाल जी के छायाचित्र की भव्य आरती की गई एवं मां गंगा का पूजन किया गया। चालिया महोत्सव में जय प्रकाश बलानी, अनिल शर्मा, सतीश छाबड़ा, गोपाल सचदेवा, शशि छाबड़ा, मुस्कान शर्मा, हिमांशु चंदानी, मोनिका अठवानी, अमृता अठवानी, दुर्गा रुपानी, सोनी लखमानी, सुशीला खत्री, ज्योति खत्री, जया खत्री, अंजली थावानी आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया।