उत्तर प्रदेशवाराणसी

अवैध गांजा की तस्करी करने वाले दो तस्कर लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से 40 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद

वाराणसी । पुलिस महानिदेशक, लखनऊ, उ0प्र0 द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं युवाओं को नशे के जाल से बचाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, आर एस गौतम के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में 24.दिसंबर को लंका पुलिस टीम गस्त करते हुए सर्विस रोड से टोल प्लाजा की तरफ जा रही थी कि बीच रास्ते में कच्ची सड़क के किनारे दो व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट दो पहिया वाहन के साथ दिखाई दिए कि उनलोगों को देखकर सकपका कर भागने का प्रयास किये। दोनो व्यक्तियों को घेरधार कर पकड़ लिया गया। गाड़ी की सीट पर रखे बोरे को चेक किया गया तो बोरे में गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा के बारे में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि यह अवैध है, जिसे हम लोग बेचने जा रहे थे। उक्त के सम्बन्ध में अभियुक्तगण विकाश कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी सिरहिश पोस्ट शिहोरिया थाना चाँद, जनपद कैमूर, बिहार, 2. सिराज धोबी पुत्र मावल धोबी निवासी सुरहा थाना चाँद, जनपद कैमूर, बिहार को डाफी टोल प्लाजा के पास कच्ची सड़क के किनारे से समय करीब 16.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उक्त लोगो के विरुद्ध धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर सोमवार को पुलिस उपायुक्त काशी जोन कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त के कब्जे से दो प्लास्टिक की बोरियों से कुल 40 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा (कीमत करीब 08 लाख रुपये) व एक मोटर साइकिल हिरो स्पेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुआ पुलिस द्वार पूछताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्तगण ने बताया कि साहब हमलोग गरीब तबके के है तथा अपना व अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए बिहार से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर बनारस व आसपास के इलाकों में इन्हें उचित लाभ पर बेच देते हैं। आज हमलोग गांजा लेकर बनारस स्टेशन पर बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। साहब हमें माफ कर दीजिए हमसे बहुत बड़ी गलती हो गयी है, आगे से ऐसा काम नहीं करेंगे।गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पलिस टीम अतुल अंजान त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त, भेलूपुर, कमिश्नरेट प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र,
उ0नि0 अग्रचारी यादव,उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार राय, चौकी प्रभारी रमना,उ0नि0 रोहित त्रिपाठी, उ0नि0 आदित्य कुमार राय,हे0का0 जितेन्द्र सिंह,का० अमित कुमार शुक्ला,का0 विरेन्द्र कुमार यादव,का0 मनोज कुमार सिंह,का0 सूरज कुमार,का0 चन्दन पाण्डेय,का0 ऋषिकेश राय,का0 प्रेमचन्द मौर्या, का0 अविनाश मौर्या, हे0का0 कृष्णानन्द राय का0 कमल सिंह यादव, शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button