उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : ओवर ब्रिज के ऊपर एक्सीडेंट कर के भागने वाले अपराधी को सिगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी , निष्पक्ष काशी । कैन्ट ओवर ब्रीज के ऊपर अर्टिगा कार से एक्सीडेन्ट करके भागने वाले अभियुक्त को सिगरा पुलिस टिम ने घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार सहित गिरफ्तार कर सफलता हासिल किया हैं। बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस ने विभिन्न धाराओं से सम्बन्धित अभियुक्त प्रेम कुमार पुत्र रामदुलारे निवासी पता नामदारपुर, आजमपुर, थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष, श्रीराम काम्पलेक्स थाना क्षेत्र सिगरा से 08 मई को गिरफ्तार किया हैं । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया कि आवेदक द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 04/05/2025 को रात में 09.45 बजे मेरे घर से फोन आया कि तुम्हारे बडे भाई व भाभी भतीजी जो चिरईगांव से वापस आ रहे थे घर के लिए उनका चौकाघाट न्यू फ्लाई ओवर पर लहरतारा शम्भो माता मन्दिर से 200 मीटर पहले फ्लाई ओवर पर पीछे से अरर्टिगा गाडी सवार अज्ञात लोग जो नशे में धुत थे ने पीछे से जोरदार टकर मार दिया जिससे एक्टिवा क्षतिगस्त हो गयी तथा भाभी की मौके पर ही मौत हो गयी तथा घयलों को तत्काल सिंह मेडिकल एण्ड रिसर्च सेन्टर मलदहिया पर भर्ती कराया गया था जिसके संबंध में थाना सिगरा पर अभियोग पंजीकृत कर किया गया। पूछतांछ दौरान गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से नाम व पता पूछने पर अपना प्रेम कुमार पुत्र रामदुलारे निवासी पता नामदारपुर, आजमपुर, थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष बता रहा है कि साहब मैने अपने गाड़ी मालिक अमरजीत यादव के लिए गाड़ी चलाता हूँ, मैने मालिक अमरजीत यादव से आर्टिगा कार ली थी। मैं अपने परिचितों को बनारस घूमने लेकर आया था। बनारस घूमने के बाद वापसी के समय हम लोगो ने शराब खरीद ली। हम लोगो ने शराब पी मैने कुछ ज्यादा शराब पी ली थी शराब के नशे में होने के कारण मै गाड़ी कन्ट्रोल नही कर पाया तथा कैंट ओवर ब्रिज पर स्कूटी को टक्कर मार दिया। आजमगढ़ भागने के प्रयास में था कि आप लोगो ने पकड़ लिया।गिरफ़्तारी व सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र ,उप0नि0 पुष्कर दुबे चौकी प्रभारी रोडवेज हे0कं0 ब्रजेश कुमार सिंह हे0का0 जितेन्द्र सिंह शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button