Varanàsi : 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में महापुरुषों के चित्र का अनावरण कर पंचमुखी दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया नमन

वाराणसी । 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष मनाए जाने के क्रम में बुधवार को प्रातः कालीन वाहिनी में सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय(आईपीएस) द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया एवं पंचमुखी दीप प्रज्वलित कर नमन किया गया । उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी दोनों महापुरुष के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया.इस अवसर पर सेनानायक द्वारा अपने संबोधन में दोनों महापुरुषों के किए गए कार्यों को याद कर उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने हेतु प्रेरित किया गया.।

द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के राष्ट्र के विकास में किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया व स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध में भारत का विजयी होना, भारत का परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनना, पाकिस्तान से संबंधों में सुधार की पहल करना समेत श्री अटल जी द्वारा सैकड़ो कार्य देशहित में किए गए. श्री अटल जी एक बहुत अच्छे कवि भी थे उनकी रचनाएं आज भी समाज को पथ- प्रदर्शक का कार्य करती है. व्यक्ति का हृदय विशाल होना चाहिए, श्री अटल जी की जयंती पर हम सब यह प्रतिज्ञा करें कि कटुता को भूलकर समाज में सदैव प्रेम का प्रवाह करें.
संबोधन के क्रम में सेनानायक द्वारा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जयंती के अवसर पर उनको याद किया गया एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना समेत उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया. मालवीय जी द्वारा स्थापित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय पूरे विश्व में सबसे बड़ी कैंपस की यूनिवर्सिटी है वर्तमान में देश-विदेश के लाखों छात्र यहां अध्यनरत हैं. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का राष्ट्र निर्माण में अभूतपूर्व योगदान है. इस अवसर पर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को कोटि-कोटि नमन है. इस समस्त कार्यक्रम में श्री राजेश कुमार -सहायक सेनानायक श्री कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल श्री राम सिंह – प्रभारी सूबेदार मेजर
श्री सुराज सिंह – प्रभारी कर्तव्य दल समेत वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।