Varanasi : गाजे बाजे के साथ बाबा महाश्मशान नाथ का शोभायात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल सेवा समिति द्वारा बाबा मसाननाथ की शोभायात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । शोभायात्रा में ढोल नगाड़े रथ गाजे बाजे के साथ बाबा का स्वरूप ,अघोरी , नागा साधू शामिल हुए । शोभायात्रा श्री महा मृत्युंजय मंदिर से चलकर श्री ज्वाला देवी मंदिर दारानगर , लोहटिया ,मैदागिन ,बुलानाला , नीचीबाग ,चौक , ब्राह्मनाल होते हुए मणिकर्णिका घाट पहुंचा ।


जहां बाबा का भव्य पूजन अर्चन किया गया । भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर मुख्यरूप से श्री समिति के अध्यक्ष ओमनाथ शर्मा उर्फ मोनू बाबा , संगठनमंत्री विकास जी ‘पप्पू’ , महामंत्री मोटे महादेव कमलेश पाण्डेय श्री , श्री 1008 जगतगुरू सन्तोष दास सतुआबाबा ,कार्यवाहक अध्यक्ष पुनीत कृष्ण जैतली पागल बाबा , कोषाध्यक्ष रवि यादव महामपुलेश्वर अयोतार्य गुरुंग मणिकंदन बाबा ,कोषाध्यक्ष रवि , उपाध्यक्ष कार्तिक खरवार पिंटू यादव, बब्बू महाराज , पंडित अंकित द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे ।