उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली,शत प्रतिशत मतदान हेतु दिलाया गया शपथ

वाराणसी । रोहनिया , मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज गंगापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ लिया। रैली में पहले मतदान फिर खान-पान सारे काम छोड़ दो जाकर पहले वोट दो जैसे नारे स्वयंसेवक लगा रहे थे स्वयंसेवकों ने जनता से यह अपील किया कि आने वाले मतदान के दिन आप सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।रैली के दौरान स्वयं सेवकों ने “मेरा मत बिकाऊ नहीं है” नामक एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें मुख्य रूप से प्रिया सिंह अंजलि पटेल आकांक्षा तथा उनके साथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अखिला नन्दसिंह डॉक्टर अर्चना सिंह तथा दोनों इकाइयों के सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।