उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयवाराणसी
Varanàsi : चौबेपुर थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से गांव फैली सनसनी , हत्या की आशंका

वाराणसी । चौबेपुर थाना अंतर्गत चिरईगांव चटनी के पास पकवां कुआं पर जगदीश यादव नामक एक 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई , परिजनों ने हत्या कि आशंका व्यक्त की है। मृतक जगदीश यादव 34 वर्ष पुत्र सत्यनरायण जो कि गौराकला, चौराहे पर लस्सी कि दुकान चलाता है । लाश मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे एसीपी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा चौकी प्रभारी चिरईगांव पंकज राय ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । मौके से फारेंसिक टीम ने भी किया साक्ष्य संकलन. मृतक के कपड़ो पर लगे खून के धब्बे किसी अनहोनी का कर रहे है इशारा. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जांच पड़ताल में जुट गईं है ।