Varanasi News: प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने का मामला पूरे गांव में चर्चा

वाराणसी । चौरी थाना अंतर्गत परसीपुर रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने का मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है । दोनों की शिनाख्त आधार कार्ड के माध्यम से हुई है वे दोनो जौनपुर जिले के बताए जा रहे हैं। मिली खबर के अनुसार
सोमवार की सुबह दोनो प्रेमी जोड़ा परसी रेलवे स्टेशन के पास काफी देर से इधर-उधर टहल रहा था। सुबह लगभग 7.15 बजे के वाराणसी से प्रयागराज डेमू ट्रेन जा रही थी। दोनों अचानक ट्रेन के सामने लेट गए और ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के भदकिन गांव निवासी विकास 29 वर्ष और मडियाहूं थाना के क्षेत्र प्रिया 27 वर्ष के रूप में की। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है ।पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।