बिहार

Bihar News: दिल दहला देने वाली घटना , सड़क हादसे में भोजपुरी इंडस्ट्री एक्टर्स छोटू पांडेय समेत 9 लोगो की दर्दनाक मौत

बिहार ,कैमूर । दिल दहला देने वाली खबर सड़क हादसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर्स छोटू पांडेय समेत 9 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई । घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास की है। बताया जाता है की रविवार की देर शाम स्कॉर्पियो पर सवार ये लोग बक्सर से बनारस किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस गाड़ी में कुल 8 लोग थे जिनमें से बाकी के 4 लोग इनके ग्रुप के ही थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कॉर्पियो ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर गाड़ी घूमकर दूसरे लेन में सामने से आ रहे ट्रक के सामने आ गई, जिसके बाद बहुत ही खतरनाक टक्कर हो गई। बता दें कि इस हादसे के बाद बॉडी का ऐसा हाल था कि उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा था।मृतकों में छोटू पांडेय – बक्सर के देवरिया गांव निवासी ,अनु पांडेय – बक्सर के घेयूयरिया गांव निवासी ,शशि पांडेय- बक्सर के इटाढ़ी गांव निवासी ,बागीश पांडेय – बक्सर के इटाढ़ी गांव निवासी ,सत्य प्रकाश मिश्रा- बक्सर के इटाढ़ी गांव निवासी ,प्रकाश राय – बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी ,आंचल तिवारी – ,सुल्तानपुर, यूपी निवासी
सिमरन श्रीवास्तव- यूपी के कानपुर के खानदेवपुर नई बस्ती काशी गांव निवासी दजबल सिंह- कैमूर के मोहनिया निवासी, बाइक सवार शामिल है सबकी बॉडी को हस्पिटल नही बल्कि उनके घर ही ले जाया गया है। देर रात घटना की सूचना मिलते ही बक्सर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे. अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि दिल्ली से बनारस होते हुए रामगढ़ में शादी समारोह में जाना था. कैमूर डीएम का फोन आया और उन्होंने इसकी जानकारी दी. पहले तो मरने वालों की पहचान नहीं हो पा रही थी. बाद में पता चला. इसमें जितने कलाकार थे सभी अच्छे थे. लगभग सारे कलाकारों के साथ मैंने मंच पर कार्यक्रम किया है. हृदय विदारक घटना को देखकर काफी दुख हुआ.वहीं कैमूर डीएम सावन कुमार ने कहा है कि जो भी मुआवजा होगा वह दिया जाएगा. सभी बॉडी की पहचान कर उसके आधार नंबर की जांच कर उनके खाते में 10 से 15 दिनों के अंदर राशि आ जाएगी । ये इंश्योरेंस कंपनी के आधार पर होता है ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button