Varanasi News: मामूली बात को लेकर एक शख्स ने लाइसेंस पिस्टल से खुद को मारी गोली , पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी । मिर्जामुराद थाना अंतर्गत कछवा रोड़ स्थित ठटरा गांव में सोमवार को मामूली बात को लेकर एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गंभीर स्थिति में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। इस घटना को लेकर होली का त्यौहार मातम में बदल गया जिससे घर में कोहराम मचा हुआ है । मिली खबर के अनुसार आज सुबह ठटरा गांव में शिव प्रकाश सिंह 40 वर्ष सुबह होली का त्योहार मनाने के लिए घर से दोस्तों के साथ गांव में निकले। होली खेलने एवं लोगों से मुलाकात करने के दौरान ही बच्चों का फोन आया तो घर पहुंचे। इस दौरान वे दोनों बेटों से नोंकझोक करने लगे। वजह थी कि शिव प्रकाश सिंह ने अपने बेटे शुभम और सत्यम को बाल कटवाने के लिए बोले, लेकिन दोनों बेटों ने बाल नहीं काटवाए। इस बात को लेकर वह आग बबूला हो गए। आहत होकर उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद शिव प्रकाश के पिता माता दयाल सिंह व बच्चों ने उसे इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मिर्जामुराद थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया अपने हमराहियो के साथ मौके पर पहुंच कर लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर के पांच जिंदा कारतूस व एक खोखा को अपने कस्टडी में लिया। मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब ने परिवार के लोगों से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में पत्नी नीतू सिंह ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने बाल नहीं कटवाया। जिसको लेकर नोकझोंक हुआ तो स्वयं अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।