Varanasi News: हर तरफ होली का उल्लास , शहर से लेकर गांव तक फगुआ गीतों की धुन पर थिरकते रहे लोग

वाराणसी । बाबा की नगरी काशी में रंगों का त्योहार होली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शहर से लेकर गांव तक फगुआ गीतों पर युवाओं ने खूब मस्ती की। सड़कों पर डीजे के धुन पर लोग थिरकते रहे। हर तरफ होली का उल्लास छाया रहा। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अबीर गुलाल लगाकर लोगों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी। जगह-जगह होली गीतों का आयोजन किया गया । गोदौलिया , गिरजाघर , मैदागिन , चौक , लहुराबीर , गंगा घाटों पर आदि जगहों पर होली का हुड़दंग देखने को मिला। लोग डीजे की धुन पर नाचते दिखाई दिए। हर जगह जोगीरा सारा रारा रा की आवाज सुनाई देती रही।गोदौलिया चौराहे पर परंपरागत तरीके से कड़ी सुरक्षा के बीच होली का हुजूम उमड़ पड़ा लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। जगह-जगह डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर डांस किया। दोपहर बाद एक-दूसरे के घर जाकर होली की बधाई दी और गुझिया खिलाकर मुंह मीठा कराया। बड़े-बुजुर्गों को अबीर गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। बच्चों ने अपने हम उम्र साथियों के साथ पिचकारियों व अन्य माध्यमों से होली के त्योहार का लुत्फ उठाया।।