UP News: होली खेलने के बाद राप्ती नदी में डूबने से दो युवतियां की मौत , एक को ग्रामीणों ने बचाया

बलरामपुर । नंदौरी गांव के समीप सोमवार की शाम राप्ती नदी में नहाने गई तीन युवतियां गहराई में जाने से डूब गईं। इस बीच नदी में बह रही एक युवती को ग्रामीणों ने बचा लिया। वह बच गई, लेकिन दो युवतियां तेज बहाव होने से बह गईं। जिन्हें पुलिस व गोताखोर की टीमों ने सोमवार की शाम से खोजना शुरू किया। मंगलवार की सुबह दोनों युवतियां का शव नदी में मिला। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दे की तीनो युवतिया होली खेलने के बाद नंदौरी नदी में स्नान करने गई थी बताते है की गांव के बजरंगी की पुत्री सत्यमोर 21वर्ष के साथ ही पंडोही की पुत्री हिमांशी 20 वर्ष तथा बबलू की पुत्री सुषमा उर्फ छोटी 23 वर्ष नहाते- नहाते गहराई में चलीं गईं और तीनों डूबने लगीं।डूबने पर तीनों का शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़े। नदी में बह रहीं सत्यमोर को किसी तरह ग्रामीणों ने निकला लिया लेकिन मानसी और सुषमा डूब गईं। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। देर शाम मौके पर उतरौला के एसडीएम अवधेश कुमार, सीओ प्रमोद कुमार यादव व अन्य अधिकारी पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों ने देर रात तक दोनों डूबीं युवतियों की खोज की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। देर रात थोड़ी दूर तक नदी में खोजा गया तो मानसी का शव मिला। और मंगलवार सुबह काफी मशक्कत के बाद सुषमा का शव नदी में मिल सका। प्रभारी निरीक्षक दुर्विजय ने बताया कि दोनों युवतियों का शव नदी से निकाल लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
तीन परिवारों में मातम छा गया है।