Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में एक की मौत , महिला घायल

जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र के डीहअसरफाबाद बाजार के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। साथ ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सुइथाकलां घमहा का पूरा निवासी दलसिंगार बिंद 60 वर्ष अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ऑटो रिक्शा से दोस्तपुर अपने रिश्तेदार के यहां किसी के निधन पर शोक-संवेदना प्रकट करने जा रहे थे। इसी बीच डीहअसरफाबाद बाजार के पास अनियंत्रित ई-रिक्शा से ऑटो रिक्शा की भिड़ंत के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे पलट गए। आनन- फानन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां ले गए। जहां अन्य घायलों का उपचार करने के बाद गंभीर रूप से जख्मी दलसिंगार और उर्मिला को रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान दलसिंगार की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल उर्मिला का इलाज चल रहा है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले के संबंध में थानाध्यक्ष सरपतहां त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।