वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ धाम में शिव-पार्वती विवाह का भव्य नाट्य एवं संगीत मंचन

Shekhar pandey
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित शंकराचार्य चौक (सांस्कृतिक मंच) पर आज एक भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन संपन्न हुआ। बैंगलोर से पधारे प्रसिद्ध कलाकारों ने भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह को संगीत एवं नाट्य रूप में मंचित किया। इस दिव्य प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक एवं मनमोहक अनुभव प्रदान किया।
पूजन और नाट्य मंचन की शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत डिप्टी कलेक्टर श्री शंभू शरण द्वारा बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा के विधिवत पूजन से हुई। इसके उपरांत, शास्त्रों में वर्णित वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का भव्य मंचन किया गया।

इस नाट्य प्रस्तुति में गोत्र उच्चारण, गोत्र प्रवध, कंगन धारण, मांगल्य धारण, जयमाल धारण जैसे सभी वैदिक अनुष्ठान पूरे श्रद्धा और पारंपरिक विधि-विधान के साथ प्रस्तुत किए गए। कलाकारों ने अपने अभिनय एवं संगीत से ऐसा वातावरण तैयार किया कि श्रद्धालु स्वयं को इस दिव्य विवाह यात्रा का साक्षी अनुभव करने लगे।
श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा इस आयोजन का एक विशेष उद्देश्य यह भी था कि वे श्रद्धालु, जो विवाह में आ रही बाधाओं का सामना कर रहे हैं, उन्हें इस शिव-पार्वती विवाह के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा मिले। मान्यता है कि इस विवाह महोत्सव में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से भाग लेने वाले भक्तों के विवाह संबंधी सभी विघ्न दूर होते हैं और उनका विवाह मंगलमय होता है।

श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भक्तों ने इस भव्य आयोजन को अत्यंत आध्यात्मिक, प्रेरणादायक और मंगलकारी बताया। श्रद्धालुओं का कहना था कि यह नाट्य मंचन केवल एक धार्मिक प्रस्तुति नहीं, बल्कि एक अलौकिक अनुभव था, जिसने उन्हें भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य मिलन की अनुभूति कराई।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे, जिससे श्रद्धालु धर्म, संस्कृति और आध्यात्मिक ऊर्जा से निरंतर जुड़ते रहें।