Varanasi News: रंगारंग कार्यक्रम के साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न

वाराणसी । कैंट स्थित कमलापति त्रिपाठी ब्वॉयज इंटर कालेज के प्रांगण में गुरुवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह व सहभोज बड़े ही उल्लास पूर्वक मनाया गया ।इस अवसर पर काफी संख्या में समाज के महिला पुरुष एवं युवा सहभागी रहे कार्यक्रम के दौरान, सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोतागण झूम उठे । सभी ने एक साथ सहभोज में शामिल हुये , समाज के दोनों विधायक माननीय श्री सौरभ कुमार श्रीवास्तव जी विधायक कैण्ट वाराणसी एवं श्री आशुतोष सिन्हा जी सदस्य विधान परिषद भी उपस्थित रहें ,

इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा की हम इस सफल कार्यक्रम के लिये जनपद अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव जी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अरुणी चन्द्र सिन्हा जी , पवन श्रीवास्तव , जितेंद्र श्रीवास्तव , नवीन श्रीवास्तव , विनय श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा संभाग एवं उनके समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद एवं बधाई देता हूँ।