उत्तर प्रदेशचंदौली
Chandauli News : स्कूल बस के चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत , चालक फरार

चंदौली । शहाबगंज थाना अंतर्गत रसिया गांव में गुरुवार को स्कूल बस के चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने चालक के विरुद्ध मुकदमा कायम किया है। बताया जा रहा है कि सिकंदरपुर स्थित स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान की बस गुरुवार की सुबह रसिया गांव में बच्चों को स्कूल के लिए लेने गई थी। इसी बीच गांव में जैसे ही बस पहुंची कि सामने से आ रही मुरारी यादव की पत्नी गुलाबी देवी 60 वर्ष बस की चपेट में आ गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।