Varanasi : आतंकी हमले के विरोध में आक्रोशित हुए राजादरवाजा के व्यापारी, शहीदों को दी श्रंद्धाजलि

Shekhar pandey
वाराणसी । जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजादरवाजा व्यापार समिति एवं न्यू काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष एवं समिति के संरक्षक डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा अध्यक्ष संदीप गुप्ता महामंत्री सुनील निगम कोषाध्यक्ष शुभम मौर्य आदित्य के नेतृत्व में शुक्रवार को 400 व्यापारियों ने पूर्णरूप से दुकान बंद कर शहीद हुए पर्यटकों को भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित किया गया । व्यापारियों ने शहीद हुए परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मोमबत्ती जलाकर शोक प्रकट किया गया एवं उनके परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजे देने की मांग की गई साथ ही आंतकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं फांसी देने की मांग व्यापार मंडल ने किया इस आशा पर डॉ श्री कसेरा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री गृह मंत्री को चाहिए कि एक बार पुनः सर्जिकल स्ट्राइक करें और पाकिस्तान को उसकी औकात बताएं सिर्फ पानी बंद करने से बात नहीं बनेगी गोली का जवाब गोली से देना होगा ।

व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को इस पर कड़ी कार्रवाई कर अंतरराष्ट्रीय अदालत में भी इस बात को रखना चाहिए इस अवसर पर शिव कुमार कसेरा, किशन जयसवाल, मनोज यादव, कैलाश यादव ,विष्णु कसेरा मनोज यादव, पिंटू मोदनवाल, दिनेश जायसवाल ,ओमप्रकाश कसेरा ,रमेश जायसवाल, राजन सिंह आदि सैकड़ो व्यापारियों ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया सभी लोगों ने केंद्र सरकार से राजनीति छोड़कर आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही गईं।