Varanasi : श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ रैली का आयोजन

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 26 अप्रैल, श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, परमानंदपुर परिसर में शनिवार को हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान टैग लाइन के अंतर्गत अम्बेडकर अध्ययन केंद्र, हिन्दी विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर से सरोवर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा तक रैली निकाली गयी।
रैली में छात्राएँ ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’, ‘राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद’, ‘हमारा हिन्दुस्तान, हमारा स्वाभिमान’ आदि नारा लगाते हुए पोस्टर, बैनर के साथ चल रही थीं।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने’ छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा और लिखित संविधान है और इसके द्वारा समाज के शोषित, पिछड़ों के साथ-साथ महिलाओं को भी शिक्षा एवं विचारों की अभिव्यक्ति इत्यादि के मौलिक अधिकार प्राप्त हुए। इस संविधान के जो वास्तविक शिल्पकार थे डॉ भीमराव अंबेडकर। डॉ आंबेडकर संविधान निर्माण के समय प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और उन्होंने संविधान में सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता, समानता और लोकतंत्र के सिद्धांतों को शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रैली में मुख्य रूप से अम्बेडकर अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो कुमुद सिंह, सह समन्वयक डॉ सुधा यादव, आई क्यूएसी समन्वयक प्रो अनीता सिंह, प्रो रमा पांडे, चीफ प्रॉक्टर डॉ मृदुला व्यास, डॉ दुर्गा गौतम, डॉ राजकुमारी रानी, डॉ प्रतिमा त्रिपाठी इत्यादि अनेक प्रवक्तागण एवं छात्राओं ने सहभागिता की।