Varanasi : ग्रामीणों की मदद से चोर चढ़ा चौबेपुर पुलिस के हत्थे , ताला बंद बक्सा बरामद

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । चौबेपुर पुलिस टिम ने गांव के लोगो की मदद से घर से बक्सा चोरी करने के मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का एक ताला बन्द बक्सा बरामद किया है। बताया जाता है कि विगत
24.मई को रामाश्रय यादव पुत्र स्व० रामसुरत यादव ग्राम मिश्रपुरा थाना चौबेपुर वाराणसी जो अपने घर के बाहर रात्रि में सो रहे थे अचानक झटपट की आवाज होने पर घर के बाहर देखे तो एक व्यक्ति उनके घर से एक बंद बक्सा चोरी करके निकल रहा था और उसके अन्य दो साथी मोटर साइकिल पर उसका इंतजार कर रहे थे, जिन्हें वादी द्वारा शोर मचाने पर वादी के लड़के व गांव के लोगों की मदद से चुराये गये बक्से के साथ पकड़कर थाना चौबेपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया। चौबेपुर पुलिस ने धारा 305 (A), 317 (2) बी0एन0एस0 पंजीकृत करते हुए, उपरोक्त तीन चोर किशन सोनकर पुत्र मुन्ना लाल सोनकर निवासी ग्राम चाँदपुर थाना चौबेपुर ,समीर यादव पुत्र सटरू यादव निवासी ग्राम शंकरपुर मढ़नी थाना चौबेपुर नन्दू बनवासी पुत्र मुन्नर बनवासी निवासी ग्राम फूलपुर (पचराँव)के विरुद्ध चौबेपुर पुलिस ने नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर जगदीश कुशवाहा हे0का0 सूर्यकान्त चौरसिया शामिल रहे ।