Chandauli : मुगलसराय पुलिस टिम ने भारी मात्रा में बियर व अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद , तीन तस्कर हुए गिरफ्तार

Shekhar pandey
चंदौली , निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस द्वारा शराब तस्करी के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम ने पुलिस रेलवे कालोनी से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 85.100 लीटर अवैध शराब/बीयर बरामदग करते हुए तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर प्लेट फार्म न0- 08 फुट ओवर ब्रिज के पास पुलिस रेलवे कॉलोनी जाने वाले रास्ते से दिनांक 26.मई को समय 08.40 बजे अभियुक्तगण अभिषेक राज पुत्र स्व0 रमन प्रसाद नि0 पता नया टोला संगत बाख्तियारपुर थाना बख्तियारपुर जनपद-पटना उम्र 24 वर्ष, जगरनाथ कुमार पुत्र कृष्णा साव नि० मिडिल स्कूल गली बख्तियारपुर थाना बख्तियारपुर उम्र 23 वर्ष, रॉकी कुमार पासवान पुत्र विजय पासवान नि० मोहल्ला- बेल्थान बख्तियारपुर थाना-बख्तियारपुर पटना उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 285 शीशी/पाउच/केन में 85.100 लीटर अवैध शराब/बीयर बरामद किया गया। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम.प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी हे0का0 अभिषेक दुबे का0 अमित कुमार यादव शामिल रहे ।