उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : ऑपरेशन चक्रव्यूह, के तहत लंका पुलिस ने बिहार से लुटी गयी अवैध शराब की खेप के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के पर्यवेक्षण,सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में बुधवार 02.जुलाई को लंका पुलिस द्वारा नुआंव पुल के ऊपर से बिहार से लूटी गयी पिकअप वाहन जिसमें लदी 120 पेटी अवैध शराब की खेप (कीमत करीब 10 लाख रूपये) के साथ बरामद तथा मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार 02.जुलाई को लंका पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर खास के माध्यम से गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि नेशनल हाइवे के रास्ते शराब तस्करों द्वारा अवैध शराब की खेप एक वाहन में लादकर बिहार ले जायी जा रही है। सूचना पाकर लंका पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग करते हुए हाइवे पर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी शुरु की गयी। तलाशी के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को घेरधार कर रुकवाया गया। वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ व वाहन की तलाशी के क्रम में वाहन से अवैध शराब की कुल 120 पेटियां जिसमें 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब आफिसर च्वाइस (प्रत्येक पेटी में 48 पाउच मात्रा 180 ML) व 70 पेटी किंग फिसर बियर (प्रत्येक पेटी में 24 केन मात्रा 500 ML) बरामद बरामद हुई।

बरामद वाहन के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहन के सम्बन्ध में थाना खिज्जर सराय जनपद गया, बिहार में धारा 309(4) बी0एन0एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान अरबाज अंसारी पुत्र ऐनुल अंसारी निवासी ग्राम रजवारा, थाना मुशहरी, जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 19 वर्ष
चन्दन कुमार साहनी पुत्र नन्दलाल साहनी निवासी ग्राम रजवारा, थाना मुशहरी, जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 19 वर्ष है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राज कुमार, थाना लंका उ0नि0 नवीन चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी रमना, उ०नि० शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी नगवा,का० दुर्गेश सरोज, का0 राजेश यादव का०अमित शुक्ला,का० कृष्णकान्त पाण्डेय,का० पवन कुमार शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button