उत्तर प्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News: भारतीय वायु सैनिक के जवान दीपक का शव फंदे से लटकते मिलने से फैली सनसनी

प्रयागराज । हंडिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी वायु सैनिक दीपक कुमार यादव शुक्रवार अपने कमरे में मृत पाए गए । उनका शव फंदे से लटकता हुआ मिला । पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उनकी शादी 11 दिन पहले ही हुई थी।
वर्तमान में उनकी तैनाती पंजाब के जालंधर में है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। परिजनों ने देखा तो आनन फानन में अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रसूलपुर तलिया तारा निवासी अनिल कुमार यादव के दो बेटों में दीपक बड़े थे। उनके अलावा एक छोटी बेटी है। दीपक दो मार्च को ड्यूटी से घर आए थे।