Varanàsi : खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2024: एक करोड़ उन्नीस लाख की बिकी दर्ज

वाराणसी। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2024 में 2 जनवरी 2025 को कुल बिक्री का आंकड़ा एक करोड़ उन्नीस लाख रुपये तक पहुंच गया। अर्बन हॉट प्रांगण, चौकाघाट में 27 दिसंबर 2024 से शुरू हुई यह प्रदर्शनी 10 जनवरी 2025 तक चलेगी।
प्रदर्शनी में खादी के आधुनिक वस्त्रों और ग्रामोद्योगी उत्पादों की जमकर खरीदारी हो रही है। उपभोक्ता 30 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।
आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मां मुण्डेश्वरी ग्यूजिक वाराणसी के श्री राकेश चौबे ‘संगम’ ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण:
- खादी उत्पाद: आधुनिक वस्त्र, कटिया, मूंगा और सूती कपड़े, डिज़ाइनर साड़ियां, बनारसी साड़ियां, कश्मीरी शाल, ऊनी जैकेट, और सहारनपुर के बने कम्बल।
- ग्रामोद्योग उत्पाद: नक्काशीदार सोफा, बेड, झूले, प्रतापगढ़ और वाराणसी के आंवले से बनी खाद्य सामग्री, कानपुर के चमड़े के जूते और चप्पल।
- अन्य उत्पाद: आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बनी दवाएं, चंदन फेस पैक, रुद्राक्ष, और दर्द नाशक तेल।
उद्देश्य:
प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण कारीगरों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना और उनकी आजीविका को सुदृढ़ करना है। साथ ही, महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाना है।
विशेष छूट:
प्रदर्शनी में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों पर भारी छूट दी जा रही है। आयोजकों ने जनता से स्वदेशी उत्पाद खरीदने और देश को सशक्त बनाने की अपील की है।
113 स्टालों में 25 खादी उद्योग और 88 ग्रामोद्योग उत्पादों के स्टाल लगे हैं, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें बेहतर विपणन अवसर प्रदान करने की यह पहल सराहनीय है।