उत्तर प्रदेश
Mirzapur News: चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन मां विंध्यवासिनी दरबार में श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़

मिर्जापुर । चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर बुधवार को विंध्य धाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन विंध्य क्षेत्र में जगह-जगह विधि-विधान से कन्या पूजन और हवन कुंड में आहुतियां डालकर मां की आराधना की गई। बुधवार को सुबह से ही रात तक विंध्य धाम मां विंध्यवासिनी के जयकारे से गुंजायमान रहा। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओ ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की। इसके पूर्व भक्तों ने विंध्याचल के विभिन्न गंगा घाटों पर पहुंचकर स्नान किया। नारियल, चुनरी व प्रसाद लिए मंदिर की तरफ जाने वाले विभिन्न रास्तों में लगे कतारों में खड़े हो गए l जिला प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए जगह जगह पर पुलिस के जवान तैनात रहे ।