स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज में बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

वाराणसी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोहनिया अंतर्गत गोविंदपुर स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज में शुक्रवार को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शिव मूर्ति मेमोरियल स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती शिक्षण संस्थान के पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय रमेश चंद्र सिंह के स्मृति में कॉलेज के मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र के साथ नगद प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉलेज के संस्थापक एवं पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि प्रबंधक ज्वाला प्रसाद सिंह व हरिशंकर सिंह बाबा,एसपी सिंह को कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह गोपाल तथा रोहनिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष दसमी यादव ने अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत के साथ विभिन्न प्रकार के मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन बृजनाथ सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह गोपाल ने किया।