UP News: जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ , भारी मात्रा में असहला व उपकरण बरामद

कासगंज । सहावर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शस्त्र फैक्टरी संचालित करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है । पुलिस ने मौके से 315 बोर के छह निर्मित तमंचे के साथ असलहा बनाने के उपकरण और कारतूस बरामद किया है । पुलिस के अनुसार यह फैक्टरी बाजनगर से मोहम्मदपुर के जंगल में संचालित की जा रही थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की। इस संबंध में एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसक्रम में बुधवार की रात सीओ सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में सहावर थाने के साथ एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। सूचना के मुताबिक पुलिस ने बाजनगर गांव से मोहम्मदपुर के जंगल में संचालित फैक्टरी की घेराबंदी करके कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके से शस्त्र बनाते दो आरोपी रियाजुद्दीन निवासी सहवाजपुर और नेम सिंह निवासी बाजनगर पकड़े गए। उनके पास से 6 निर्मित तमंचे 315 बोर, जिंदा कारतूस के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद हुए। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ करने पर सामने आया कि वे शस्त्रों को तैयार करने के बाद उसे आसपास के जिलों में बेचते हैं।