Mirzapur News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत केंद्रीय मंत्री ने कहा देश के विकास में रेलवे की भूमिका महत्वपूर्ण

मिर्जापुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के बाद मिर्जापुर ,चुनार रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के बाबत नए सिरे से निर्माण के लिए सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्थानीय स्तर पर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों और 1500 आरओबी तथा अंडरपास के निर्माण के लिए 41,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि देश के विकास में रेलवे की भूमिका महत्वपूर्ण है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जिले के दो रेलवे स्टेशन मिर्जापुर और चुनार के नए सिरे से निर्माण का काम शुरू हो गया है। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के लिए 34.25 लाख रुपये और चुनार के लिए 19 करोड़ नौ लाख रुपये की कार्ययोजना स्वीकृत है। इसके तहत दोनों रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। प्रतीक्षा कक्ष, आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही अन्य कई ऐसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 70.77 करोड़ की लागत से जिले के विरोही, देवाही और करहट में अंडरपास के साथ ही पांच रेलवे ओवरब्रिज का भी निर्माण कराया जाएगा। इससे लोगों को बिना किसी परेशानी के सड़क मार्ग से आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि विंध्याचल में यह काम पहले ही शुरू हो चुका है। इससे पहले उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ।
इस दौरान भाजपा की जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर सिंह व संचालन राजेंद्र तिवारी ने किया।