दिल्ली
New Delhi: नही रहे पद्मश्री पंकज उधास , छोड़ गए गजल की दुनिया , फिल्म जगत में शोक की लहर

नई दिल्ली । मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर है सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए फैंस श्रद्धांजलि दे रहे है पंकज उधास के निधन से हर कोई दुखी है वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे 72 साल के थे। उनका जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था। पंकज उधास की बेटी नायाब उधास ने पिता के निधन की पुष्टि की है।