UP: बहन का निकाह के पूर्व , दुर्घटना में घायल भाई का उपचार के दौरान मौत

हरदोही । कुदरत का खेल एक तरफ बहन की विदाई तो दूसरे तरफ भाई का जनाजा घटना माधौगंज मार्ग की है । बताया जाता है की बिराइच मऊ निवासी फैसल 18 वर्ष की बहन शाहीन का निकाह शनिवार को था गांव से ही बारात आई थी विदाई होने के बाद फैसल अपने मौसेरे भाई के साथ कुछ सामान खरीदने मटियामऊ बाजार गया था वहां माधौगंज मार्ग पर बाइक खड़ी कर दोनों बात करने लगे। इस दौरान कन्नौज की तरफ जा रही सीमेंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने दोनों को टक्कर मार दी। घटना में फैसल और जैद गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। परिजन गंभीर हालत में दोनों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले गए। उपचार के दौरान देर रात फैसल की मौत हो गई। मृतक सात भाई-बहनों में चौथे नंबर का था और खेती में परिजनों का सहयोग करता था।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।