उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: पेपर लीक मामले के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया जोरदार प्रदर्शन , जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम संबोधित सौंपा ज्ञापन

वाराणसी । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर जिलाध्यक्ष ई.रमा शंकर सिंह पटेल ने कहा कि जहां एक ओर यूपी में बेरोजगारी दर निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं, तो वही दूसरी ओर बमुश्किल निकल रहीं भर्तियों के परीक्षाओं के पेपर भी लीक हों जाते हैं, साथ ही नकल माफिया भी सक्रिय हों जाते हैं।उन्होंने कहा कि ताजा मामला यूपी पुलिस भर्ती का हैं।

Advertisements

17 और 18 फरवरी को हुए भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हों गया और कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों परीक्षार्थियों के मेहनत पर पानी फिर जाता हैं। उन्होंने ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में युवाओं के जोरदार विरोध – प्रदर्शन के दबाव में सरकार परीक्षा रद्द करती है। सवाल उठना वाजिब हैं कि सरकार के लापरवाही या भ्रष्टाचार के कारण लगातार पेपर लीक हों रहें हैं और प्रतिभाओं के साथ अन्याय हों रहा है।

इस प्रकार के आपराधिक कृत्य की जिम्मेदारी ठहराया जाना नितांत आवश्यक हैं। वही दूसरी ओर जिला महासचिव प्रो.अखिलेश पाण्डेय ने महामहिम राज्यपाल से मांग की कि यूपी पुलिस भर्ती & समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में यू पी पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा पेपर लीक की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए।

उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वाले सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए यू पी पुलिस भर्ती की परीक्षा को 01 माह के भीतर कराया जाए। प्रदेश सरकार सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई पेपर लीक ना हों l
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के निम्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ई.रमा शंकर सिंह पटेल,प्रो.अखिलेश पाण्डेय,रेखा जायसवाल,अरविंद पटेल,राहुल द्रिवेदी, सुभाष चंद्र वर्मा, भूपेंद्र प्रताप, अनुराग सिंह, विवेक गुप्ता, अनिल मौर्या, राकेश सिंह पटेल, राहुल पटेल, सुरेश मौर्या, रेखा पांडेय, निलेश सिंह, राम मूरत विश्वकर्मा,अब्दुल रकिब सहित पचासों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button