Varanasi News: लंका पुलिस को मिली कामयाबी दो अंतरराज्यीय असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 315 बोर के दो अवैध असलहा बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नेस्ट द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.फरवरी को उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी नगवा व हमराह पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियो को अवैध देशी तमंचों के साथ सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया ।दोनो के कब्जे से 315 बोर के दो असलहा बरामद किया ।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-पिंटू कुमार बिन्द पुत्र सिद्ध बिन्द निवासी ग्राम केशरी पोस्ट छोटका अमाँव थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 25 वर्ष। सुजीत पटेल पुत्र स्व० लव सिंह निवासी ग्राम केशरी पोस्ट छोटका अमाँव थाना चाँद जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 20 वर्ष । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र,उ0नि0 श्री अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवा,का0 सतीश कुमार,का0 रामसुरेश यादव, हे0का0 जितेन्द्र सिंह,मनोज कुमार सिंह का0 वीरेन्द्र यादव, का0 अमित कुमार शुक्ला,का० सूरज कुमार भारती शामिल रहे ।