Varanasi News: रजिस्ट्री ऑफिस भेलूपुर परगना देहात अमानत स्थांतरण को लेकर अधिवक्ताओं ने संयुक्त बार अध्यक्ष व महामंत्री को सौपा पत्रक

वाराणसी । जिला एवम सत्र न्यायालय कचहरी के अधिवक्ताओं ने मंगलार को भेलूपुर परगना देहात अमानत रजिस्ट्री ऑफिस कलेट्रेट परिसर से रामनगर रजिस्ट्री ऑफिस में स्थान्तरण को लेकर संयुक्त बार के ( अध्यक्ष ,महामंत्री) को पत्रक सौंपा । अधिवक्ताओ का कहना है कि रजिस्ट्री ऑफिस रामनगर चले जाने से वादकारियाओ व आम अधिवक्ताओं को बेहद परेशानी उठानी पड़ेगी । अधिवकाओ ने संयुक्त बार के (अध्यक्ष ,महामंत्री ) से अनुरोध किया है की इस प्रकरण में आम सभा की बैठक बुलाकर रजिस्ट्री विभाग को भी बाटने का कुचक किया जा रहा है उसे रोका जाए और उक्त प्रकरण में डीआईजी स्टांप से भी तत्काल वार्ता किया जाए । इस प्रकरण में अधिवक्ताओं के बीच बेहद रोष व्याप्त है। जिसमे मुख्य रूप से संजय लालवानी ,जितेंद्र पांडेय ,आशीष सिंह ,विवेक सिंह सोलंकी ,शिवानंद सिंह , शैलेंद्र सिंह , योगेश पांडेय ,रंजन मिश्रा,जेलेंद्र राय , अजय विक्रम सिंह ,प्रेम प्रकाश सिंह गौतम ,सत्य प्रकाश सिंह ,सुनिल जी सहित सैकड़ों सम्मानित अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।
रिपोर्ट , संजय लालवानी