उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
Delhi : दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों को नहीं मिली एंट्री , पार्टी विधायकों ने किया धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप ) के विधायकों को प्रवेश नहीं दिया गया । जिसके बाद पूर्व सीएम आतिशी और पार्टी विधायकों ने धरना-प्रदर्शन किया। आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार तानाशाही पर उतर आई है और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है। गुरुवार को सदन में सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा होनी थी, जिसमें आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों पर बहस होने वाली थी। वहीं, विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के सभी 21 विधायक पहले ही निष्कासित किए जा चुके हैं। बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जबकि आप पार्टी ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया ।