Varanàsi : काशी में होली के बाजार पर चढ़ा सियासी रंग, मोदी, योगी, राहुल अखिलेश की पिचकारी की बढ़ी डिमांड

वाराणसी । बरसाने की होली की शुरुआत और काशी में होली के अनोखे रंग के बीच शहर के बाजारों में सियासी रंग चढ़ने लगा है। पूर्वांचल के सबसे बड़े हड़हा, राजदरवाज , दालमंडी में इन दिनों होली की खरीदारी में लोग जुटे हुए है। बाजार में सियासी नेताओं के नाम से रंग, गुलाल और पिचकारी लोगो को खूब भा रहा है। इसके साथ ही भगवान शिव के त्रिशूल, गदा के साथ हथौड़े वाली पिचकारी को लोग खूब पसंद कर रहे है। बनारस के बाजार में होली के खरीदारी करने वाले लोग सबसे ज्यादा पीएम मोदी और सीएम योगी के जोड़ी वाली पिचकारी के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी की पिचकारी खूब खरीद रहे है। वही इस बार बाजार में पहली बार दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के नाम की पिचकारी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सोमवार से रंगभरी एकादशी के साथ चढ़ जाएगा। बाबा श्री काशी विश्वनाथ और माता पार्वती के गौने में शामिल काशीवासी रंग गुलाल के साथ बाबा श्री काशी विश्वनाथ से होली खेलने के बाद होली के पर्व में जुट जाएंगे। वही रंगभरी एकादशी, मसाने की होली के साथ काशी में संतो की फूलों वाली होली काफी प्रसिद्ध है। ऐसे में इन आयोजनों से पहले ही लोग खरीदारी में जुट गए है।