उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: मंदिरों व बाजारों में भीड़ का फायदा उठा कर लोगों की चैन व कीमती सामान पर हाथ साफ करने वाले गैंग के शातिर महिला व पुरुष गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम, चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर 20.मार्च को रंगभरी एकादशी पर भीड़ का फायदा उठाकर आने व जाने वाली महिलाओं व पुरुषों की चैन व कीमती सामान पैसा आदि चोरी करने वाले अन्र्तराज्यीय शातिर चोरों के गिरोह के तीन अभियुक्त व चार अभियुक्ता के कब्जे से तीन पीली धातु का चैन एक मंगलसूत्र पीली धातु चार अदद् की पैड मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर धारा- 41, 411, 414 भादवि पंजीकृत कर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त व अभियुक्तागणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त लखन के द्वारा अपने जानने व पहचानने वालों की एक टीम बनाकर अपनी चार पहिया वाहन इकोस्पोर्ट से हरियाणा राज्य से चलकर वाराणसी आये और यहां पर होने वाली भीड का फायदा उठाकर सभी लोगो के द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थान पर भीड़ का फायदा लेते हुए लोगो का कीमती सामान, गहने आदि चुराते है और उसे बेचकर प्राप्त पैसों को आपस में बाट लेते है। इसी उद्देश्य से सभी लोग वाराणसी आये थे यहा आने के बाद सुबह गाडी को पार्किंग में खड़ी करके सभी लोग भीड भाड वाली जगहों पर चोरी के उद्देश्य से चले गये थे। शाम तक उनके द्वारा लोगों के साथ घटना कारित करके वापस जाने वाले ही थे की पुलिस द्वारा पकड लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त व बाल अपचारीगण का विवरण-लखन पुत्र नन्हा निवासी- जेवर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र 40 वर्ष । सन्तोष पुत्र भूप सिंह निवासी- सिकन्दर पुर थाना कैम्प जनपद पलवल हरियाणा उम्र- 36 वर्ष । टीटू उर्फ सहदेव पुत्र भान सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना पलवल जनपद पलवल हरियाणा उम्र वर्ष 32 सुनीता पत्नी लखन निवासी- जेवर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र वर्ष 37 , उर्मिला पत्नी लक्ष्मन निवासी सिकन्दरपुर भुर्जा पलवल जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र वर्ष 50 श्यामा पत्नी पप्पू निवासिनी सिकन्दरपुर भुर्जा पलवल जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र वर्ष 38 , गीता पत्नी दिलीप निवासी सिकन्दरपुर भुर्जा, पलवल जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र वर्ष 45 शामिल है
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
श्री राजीव कुमार सिंह प्र०नि० थाना कोतवाली उ0नि0 भोला मिश्रा चौकी प्रभारी काल भैरव
उ0नि0 पियूष कुमार का० शिवम भारती, का0 अखिलेश कुमार, का० गोविन्द, का० विकास कुमार,म0का0 लक्ष्मी व का, कोमल सिंह शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button