Varanasi : मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा वाराणसी ने शुरू की शरबत सेवा, तपती धूप में मानवता का बना सहारा

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 21 मई, भीषण गर्मी वह तेज लू, धूप से बचाव के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी गंगा शाखा वाराणसी की ओर से आज संकट मोचन मंदिर के पास हजारों की संख्या में दर्शनार्थी यात्री हनुमान भक्तों को नींबू का शरबत व अनेक प्रकार के शरबतों को पिलाया।
संस्था की अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने बताया कि यह संस्था जल ही जीवन है के तहत पिछले 2 महीना में 7 वाटर कूलर वाराणसी में जगह-जगह लगाए गए तत्पश्चात भीषण गर्मी तेज लू को देखते हुए आज से जगह-जगह शरबत पिलाने का कार्य शुरू किया गया।
“तपती धूप में शर्बत कि शीतल धारा मानवता का ये है सहारा”।
संस्था की स्मिता लोहिया मंत्री अनीता सिंघानिया ने बताया कि गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी से होने वाले थकावट डायरिया आदि से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी में सेवन करना चाहिए, इतनी गर्मी में ठंडा शरबत पिलाकर बहुत ख़ुशी हुई और मानव सेवा करने का मौक़ा मिला, यह सेवा कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा।
सेवाकार्य में मुख्य रूप से निशा अग्रवाल, अनीता सिंघानिया, ज्योति अग्रवाल, उषा तुलस्यान, मीनू पोद्दार, स्मिता लोहिया, क्षमा अग्रवाल, नैना अग्रवाल, समता डीडवानिया, अनीता जाजोदिया, कविता अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल आदि शामिल रही।