Chandauli News: शहाबगंज पुलिस ने नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया जनपद चन्दौली के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे
अभियान मे मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 05.05.2024 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को नाजायज चाकू के साथ ग्राम सेमरा स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी व नाजायज चाकू की बरामदगी के आधार पर थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 41/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त अमजद पुत्र असगर निवासी ग्राम सेमरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-मिर्जा रिजवान बेग- थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज उ0नि0 त्रिभुवन राम का0 आलोक कुमार शामिल रहे ।