Pakistan News: स्कूल की इमारत में लगी आग से 1400 लड़कियों ने किसी तरह भागकर बचा की अपनी जान

पाकिस्तान । मिली खबर के अनुसार सोमवार को पख्तूनख्वा के हरिपुर जिले के सिरिकोट गांव में स्थित एक सरकारी बालिका स्कूल की इमारत में अचानक आग लगने से अफरतफरी मच गई। आग उस समय लगी जब स्कूल में बच्चियां पढ़ाई कर रही थीं। हालांकि, दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। पाकिस्तान अधिकारियों के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वही हरिपुर दमकल विभाग के प्रवक्ता फराज जलाज ने कहा कि स्कूल में करीब 1400 बच्चियां थीं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
उन्होंने बताया कि आग से बिल्डिंग पूरी तरह तबाह हो गई। राहत-बचाव विभाग ने बताया कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव ने नदीम असलम चौधरी ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। विभाग ने कहा कि इसकी आधी बिल्डिंग ही लकड़ी से बनी हुई थी। इसके चलते आग तेजी से फैल गई।
चौधरी ने कहा कि मामले में जांच जारी है और स्कूल का संचालन जल्द फिर शुरू होगा।बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में पहले कई बार स्कूल की इमारतों में आतंकियों द्वारा हमले की घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले आठ मई को पूर्वी वजीरिस्तान जिले के तहसील शेवा में स्थित एक निजी बालिका स्कूल में आतंकियों ने ब्लास्ट किया था। आतंकियों ने यहां पहले वॉचमैन को टॉर्चर किया। फिर दो कमरों को बम से उड़ा दिया। इसी तरह का हमला पिछले साल मई में भी हुआ था, जब मिराली में लड़कियों के दो सरकारी स्कूलों को उड़ा दिया गया था।