उत्तर प्रदेशचंदौली
Chandauli News: सुरक्षा डीयूटी में लगे उप निरीक्षक श्री शिवधनी यादव की तवियत खराब होने के बाद इलाज के दौरान मौत

चंदौली । वीवीआईपी जनसभा स्थल पर सोमवार को सुरक्षा ड्युटी में लगे उपनिरीक्षक श्री शिवधनी यादव की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हे तत्काल जिला चिकित्सालय चन्दौली में चिकित्सीय उपचार कराया गया। चिकित्सक की टीम द्वारा उन्हे ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
ट्रामा सेंटर वाराणसी में चिकित्सा के दौरान उपरोक्त उपनिरीक्षक की मृत्यु हो गयी । उपनिरीक्षक स्व0 श्री शिवधनी PNO-882760391जनपद मऊ के निवासी है। मृतक के परिजन को सुचित कर दिया गया है । परिजनों की जानकारी के अनुसार वह ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित थे।अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।