उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : पर्यटक पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य ,महज आधे घंटे में गुमशुदा बालक को किया परिजनों के सुपुर्द

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, निष्पक्ष काशी ।पर्यटक पुलिस टीम द्वारा अपने परिजनों से बिछडे चार वर्षीय बालक को मात्र आधे घण्टे में खोजकर उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया । बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा गुमशुदा की तलाश व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में थाना पर्यटक पुलिस टीम द्वारा परिजनों की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र आधे घंटे के अंदर गुमशुदा बालक उम्र करीब 04 वर्ष को सकुशल बरामद किया गया। बता दे कि रविवार 25/मई को शिवम प्रजापति पुत्र रमेशचन्द्र प्रजापति निवासी पुलिस लाइन वाजिदपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर ने अपने परिवार के साथ जनपद वाराणसी के सारनाथ पर्यटक क्षेत्र में भ्रमण हेतु आये थे। सारनाथ में अवस्थित विभिन्न ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटक स्थलों पर भ्रमण के दौरान श्री शिवम प्रजापति उपरोक्त का 04 वर्षीय पुत्र मूलगंध कुटी विहार पर अपने माता-पिता से बिछड गया था। इस सूचना पर थाना पर्यटक पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आस-पास के लोगों से पूछताछ, खोजबीन तथा सारनाथ पर्यटक क्षेत्र में लगे सी०सी०टी०वी० फुटेज की मदद से उक्त बिछडे बालक को महज सूचना के आधे घण्टे के अन्दर खोजकर कर उसके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया। बालक के परिजन तथा क्षेत्र वासियों द्वारा थाना पर्यटक पुलिस टीम के अथक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।सराहनीय कार्य करने वाली पर्यटक पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर मौर्य
म0का0 रेनू कन्नौजिया म0का0 रूचिका राय शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button